
शिलांग, 12 जून 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी से पूछताछ के लिए 25 अहम सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर मेघालय लाया गया है और वह फिलहाल 8 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अब पुलिस इस केस की परतें खोलने के लिए उसके बयान और घटनाओं के मेल का परीक्षण कर रही है। SIT की सूची में ऐसे सवाल शामिल हैं जो हत्या की प्लानिंग, आर्थिक लेन-देन, घटनास्थल की रेकी, रिश्तों की जटिलता और वारदात के बाद की गतिविधियों से जुड़े हैं।
इन सवालों में पूछा गया है कि सोनम और राजा ने मेघालय में हनीमून की योजना कब बनाई, वापसी का टिकट क्यों नहीं लिया गया, राज कुशवाहा से उसका संबंध क्या था, वह हत्या के वक्त कहां थी और किससे मिली। इसके अलावा राजा की हत्या के लिए हथियार कहां से लाया गया, कितने में खरीदा गया, कितनी रकम हत्यारों को दी गई और हत्या के बाद उसने कहां-कहां पनाह ली—ये सभी बातें जानने की कोशिश की जाएगी।
एक सवाल यह भी है कि सोनम ने राजा की लाश को खुद क्यों धक्का दिया, क्या उसके भीतर इतनी नफरत थी? पुलिस ने शक जताया है कि यह पूरी हत्या सोची-समझी साजिश थी, जिसमें न केवल भावनात्मक छल जुड़ा था बल्कि आर्थिक लालच भी अहम भूमिका में रहा।
पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन तो मिले, मगर 10 लाख रुपये के गहने गायब थे। अब इन सवालों के जवाबों से SIT को उम्मीद है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच पूरी तरह उजागर हो सकेगा।






