CrimeRajasthan

राजस्थान : डूंगरपुर इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पहले कुएं में फेंका फिर खुद की आत्महत्या

जयपुर, 19 दिसम्बर 2024

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कुएं में फेंकने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात हड़मतिया गांव में बुधवार को सामने आई. हड़मातियां निवासी भावना पत्नी दिनेश अहारी (30) के 2 लड़कियां और एक लड़का है। भावना का पति दिनेश गुजरात में काम करता है. घर पर भावना अपने सास ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी. बुधवार को अचानक भावना ने अपने 2 साल की एक बच्ची को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद पास के पेड़ से लटक गई।

पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है।

पुलिस ने पीहर पक्ष को बुलाया है
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से फंदे पर लटका भावना का शव उतरवाया और कुएं से मासूम बच्ची को निकलवाया. बाद में उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजन भावना के इस गुस्से की वजह से अनजान हैं. पुलिस ने भावना के पीहर पक्ष और उसके पति को घटना की जानकारी देकर गांव बुलाया है. उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस भावना के ससुराल वालों और पति से संबंधों तथा अन्य सभी पहलुओं के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button