Uttar Pradesh

महाकुंभ को लेकर राजभर का पलटवार, कहा- विपक्ष ने पाकिस्तान का पानी पीया है

सुल्तानपुर, 24 जनवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। उन्होंने जिले के अफसरों के साथ विकास कार्यों से जुड़ी बैठक की। इससे पूर्व मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महाकुंभ को लेकर विपक्ष के रवैये पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पाकिस्तान का पानी पीया है।

राजू दास की टिप्पणी पर जताया एतराज

पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष एनडीए के साथ सुर मिलाएगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इसलिए वे विरोध करते रहते हैं। महाकुंभ की आलोचना पर कहा कि विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है।
उन्होंने अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी पर एतराज करते हुए कहा कि वह चार बार मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे हैं, ऐसे वरिष्ठ नेता पर टिप्पणी उचित नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने पंचायती राज विभाग में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने पंचायती राज विभाग के अफसरों व कर्मचारियों को वाहन भत्ते की व्यवस्था सीएम से करवाई ताकि विभाग गांव में जाकर योजनाओं का हाल देख सकें। नई जीरो पॉवर्टी योजना पर कहा कि इसके तहत आजादी के बाद से छत से वंचित लोगों को सहायता दी जाएगी। गेस्ट हाउस में सुभासपा के नेताओं ने उनका स्वागत भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button