नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2024
दिवाली के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में रहेंगे। वह अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके तवांग में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। यहां वह भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी उनके साथ रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दौरे की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि वह नई दिल्ली से तवांग तक अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। रक्षा मंत्री सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ विशेष बातचीत करेंगे और भारतीय सेना के मेजर रालेंगनाओ बॉब खथिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन में भी भाग लेंगे।
चीन के साथ सीमा साझा करने वाले अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को भारतीय वायु सेना की ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रैली बहुत महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य युवाओं को युद्धों और बचाव कार्यों में भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास और बहादुरी के बारे में जागरूक करना है। यह रैली भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ और कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाती है। ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली 8 अक्टूबर को लद्दाख के थोइस से शुरू हुई थी। समुद्र तल से 3,068 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थोइस, दुनिया का सबसे ऊंचा वायु सेना स्टेशन है। इस रैली के तहत वायु योद्धाओं, सेना के जवानों, पूर्व वायुसैनिकों और उत्तराखंड युद्ध स्मारक (यूडब्ल्यूएम) के सदस्यों की एक टीम तवांग पहुंची है। टीम को केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने थोइस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।