अयोध्या, 22 जून 2025:
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर परिसर में निर्मित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में अर्चकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात नियमित रूप से श्रृंगार, पूजन एवं भोग व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित अर्चकों की आवश्यकता को देखते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 जून से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खोली है। इच्छुक अभ्यर्थी देश के किसी भी हिस्से से आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसके पास गुरुकुल से प्राप्त धार्मिक शिक्षा का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। अयोध्या परिक्षेत्र के उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, प्रत्येक प्रशिक्षु अर्चक को 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। धार्मिक समिति के कार्यों के संचालन हेतु ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।