
मयंक चावला
कानपुर, 13 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ थाना कल्याणपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहसिन खान इससे पहले आगरा में एसीपी ताज सुरक्षा के पद पर तैनात रह चुके हैं।
छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एसीपी मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस आरोप के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। आरोपी मोहसिन खान वर्तमान में एसीपी कलेक्टर गंज के पद पर तैनात थे।
गुरुवार को छात्रा की शिकायत पर एक महिला डीसीपी और महिला एसीपी जांच के लिए आईआईटी पहुंचीं। दोनों अधिकारियों ने छात्रा से बंद कमरे में दो घंटे तक पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त कानपुर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इसके साथ ही एसीपी मोहसिन खान को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर डीजीपी हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी एसीपी ने इस साल जुलाई में आईआईटी में क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। पीड़िता, जो फाइनल ईयर की छात्रा है और जिसकी उम्र 27 वर्ष है, ने बताया कि दोनों की मुलाकात आईआईटी में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। लेकिन बाद में छात्रा को पता चला कि मोहसिन खान पहले से शादीशुदा हैं, जिसके बाद उनके बीच झगड़े शुरू हो गए।
एसीपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ निवासी हैं। उन्हें हाल ही में 15 अगस्त को डीजीपी द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था। वे आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल तक तैनात रहे हैं।






