मयंक चावला
आगरा, 24 जून 2025:
यूपी के आगरा के ताजगंज और जगदीशपुरा थाना क्षेत्रों में सोमवार देर रात हुई दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
मालूम हो कि ताजगंज क्षेत्र में 20 जून को बिलाल नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने नोफरी जंगल क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। फरहान ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। फरहान के पास से तमंचा, चाकू और कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में एक अन्य आरोपी आमिर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। तीसरा आरोपी लकी फरार है। जांच में हत्या का कारण लव ट्रायंगल और कथित प्रेमिका ईशा की भूमिका सामने आई है।
दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने जगदीशपुरा क्षेत्र में नाबालिग से कुकर्म के आरोपी बबलू को बिचपुरी रोड पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। आरोपी पर पहले से दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी। बबलू के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।