आगरा,15 मार्च 2025
आगरा के बुंदू कटरा इलाके के रहने वाले रविंद्र कुमार को एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंट को देश की खुफिया जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिससे उनके परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उनकी पत्नी अनीता ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि वे निर्दोष हैं और उन्हें हनीट्रैप में फंसाया गया है। अनीता के मुताबिक, उनके पति एक साधारण मिडिल क्लास इंसान हैं, जो रोज सुबह 8 बजे काम पर जाते और रात 10 बजे लौटते थे। आसपास के लोग भी उन्हें एक सज्जन व्यक्ति के रूप में जानते हैं। उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम अचानक उनके घर पहुंची और बिना ज्यादा कुछ बताए रविंद्र कुमार का फोन चेक करने की बात कहकर उन्हें अपने साथ ले गई।
अनीता का कहना है कि उनके पति ने कभी किसी संदिग्ध गतिविधि का जिक्र नहीं किया और न ही उन्हें इस तरह की किसी बात पर शक हुआ। उनका मानना है कि रविंद्र पर मानसिक दबाव बनाकर कुछ करवाया गया है और अब वह कानूनी सलाह लेने के लिए वकील के पास जा रही हैं। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसे वे कोर्ट में चुनौती देंगी। फिलहाल, इस मामले को लेकर खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और उनके घर के बाहर मीडिया और पुलिस की हलचल बनी हुई है।