Uttar Pradesh

गोरखपुर : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ने किया गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 8 दिसंबर 2024:

केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रवनीत सिंह रविवार को यूपी के गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नाथपंथ की सर्वोच्च पीठ से वे देश और देशवासियों की सेवा के लिए नई ऊर्जा लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर नाथ परंपरा और गुरु परंपरा के प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध है। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है। योगी जी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी मर्मज्ञ हैं।

रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका अभिनंदन किया। मंदिर में परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के बाद रवनीत सिंह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए, जहां बढ़नी में विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button