BusinessNational

रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के खाते को बीओबी ने घोषित किया फ्रॉड

नई दिल्ली, 6 सितंबर 2025:

दिवालिया घोषित रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) और इसके पूर्व निदेशक अनिल अंबानी पर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भी शिकंजा कसा है। इनके ऋण खाते को बीओबी ने धोखाधड़ी (फ्रॉड) वाला करार दिया है। बीओबी से पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ इंडिया भी अनिल अंबानी और आर कॉम के खातों को फ्रॉड घोषित कर चुके हैं।

बीओबी ने यह कदम एक दशक से अधिक समय पहले दिए गए ऋणों के कथित दुरुपयोग का हवाला देते हुए उठाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे दो सितंबर को बीओबी से पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित करने की सूचना दी गई।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आर कॉम को 1,600 करोड़ रुपये और 862 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा प्रदान की थी। करीब 2,462 करोड़ रुपये में से 28 अगस्त तक 1,656 करोड़ रुपये बकाया थे। यह खाता 5 जून 2017 से एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) के रूप में वर्गीकृत है। इस कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी और उनकी कंपनी पर बैंकों की सख्ती और बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button