लखनऊ, 2 जून 2025:
यूपी के तीन सीनियर आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत हुए 1992 बैच के आईपीएस अफसर आशुतोष पांडेय को पुलिस के टेलीकॉम विभाग का मुखिया बनाया गया है।
इसी तरह वर्ष 1992 बैच की आईपीएस अफसर नीरा रावत को प्रोन्नति के बाद ईओडब्ल्यू का डीजी बनाया गया है। इसके साथ ही नीरा रावत को यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस आवास निगम के सीएमडी एवं डीजी पीसी मीना को वर्तमान पद के साथ डीजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।