Unnao City

उन्नाव में सड़क हादसा… पीआरवी 112 में तैनात हेडकांस्टेबल ने दम तोड़ा

ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिस तलाश में जुटी, मूल रूप से महोबा निवासी था हेडकांस्टेबल

प्रमोद पासी

उन्नाव, 28 दिसंबर 2025:

कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के हुसैननगर चौराहे पर रविवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से पीआरवी 112 में तैनात मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार पुत्र बलदेव ड्यूटी पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस पहुंची और घायल मुख्य आरक्षी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार मूल रूप से महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के रोशनपुरा गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 112 में थी। वह वर्ष 2011 बैच के सिपाही थे। Road Accident in Nigoha

हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button