
अनमोल शर्मा
मेरठ, 24 फरवरी 2025:
यूपी के मेरठ जिले में एक विवाह समारोह की दावत में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी की इस हरकत को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष है। पुलिस को साक्ष्य देकर मामले की शिकायत की गई है।
मैरिज लॉन में कैद हुई हरकत
बताया जा रहा है कि थाना ब्रम्हपुरी क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में गत 21 फरवरी को एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। दावत में आये किसी व्यक्ति की नजर रोटी बना रहे शख्स पर पड़ी तो वो हैरत में पड़ गया। उसने थूक लगाकर रोटी बनाते हुए शख्स को वीडियो में कैद कर लिया। यही वीडियो वायरल हो गया। इसकी जानकारी हिंदूवादी संगठनों तक पहुंची तो मामला गरमा गया।
साक्ष्य के साथ पुलिस से की गई शिकायत
हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दी जाती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। कई मामलों पर एफआईआर भी हुई लेकिन पुलिस बस मुकदमे दर्ज कर लेती है। इसकी भी साक्ष्य के साथ जानकारी दी गई है पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो विरोध किया जाएगा।






