
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 अप्रैल 2025:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को काशी पहुंचे। उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार शाम सिगरा स्थित भारत माता मंदिर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाकुंभ का पवित्र जल अर्पित कर अपना रोष व्यक्त किया।
महाकुंभ स्नान से दूरी को लेकर विरोध
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा, “संघ प्रमुख हिंदुत्व की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब इसे निभाने की बात आती है, तो वे पीछे हट जाते हैं। महाकुंभ का स्नान सनातन धर्म की आत्मा है। अगर भागवत जी सच में हिंदुत्व के रक्षक हैं, तो वे वहां क्यों नहीं गए?”
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, कई हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन भागवत को महाकुंभ का पवित्र जल अर्पित करने के लिए आगे बढ़े, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सिगरा थाने ले गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। फिलहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों से पूछताछ कर रही है। प्रदर्शन में अनूप राय, ऋषभ, संदीप, शशांक शेखर, ओमजीत सिंह, अजीत, गौरव, आसिफ आदि शामिल थे।






