
गाजीपुर,4 दिसंबर 2024
गाजीपुर बॉर्डर पर उस वक्त हंगामा हो गया जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा की जांच के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए निकले। प्रशासन ने पहले ही राहुल गांधी के दौरे पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए थे, जिससे गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। इस कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया, जिससे लोग नाराज हो गए। जैसे ही राहुल गांधी का काफिला बॉर्डर पार कर दिल्ली की ओर रवाना हुआ, गुस्साए स्थानीय लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़ गए और उनके साथ मारपीट की।लोगों ने सड़क से बैरिकेडिंग हटाने और यातायात सुचारू करने की मांग की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन जारी रखने की बात कही, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना रहा और पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी।






