Uttar Pradesh

दलित दूल्हे की बारात में हंगामा, आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस

आगरा,11 मार्च 2025

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में दलित दूल्हे की बारात के दौरान उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने दूल्हे पर बंदूक तानकर धमकाया, बारात रोकने की कोशिश की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, बाबा साहब अंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें भी तोड़ दी गईं। विरोध करने पर दूल्हे के दादा पर बंदूक की बट से हमला किया गया।

आरोपियों के असलाह निरस्त करने की मांग

दूल्हे के पिता मुकेश की शिकायत पर विष्णु शर्मा, उसके पुत्र और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने लाइसेंसी असलाहों से डराने और धमकाने का काम किया। परिवार ने मांग की है कि आरोपियों के लाइसेंसी हथियार निरस्त किए जाएं और वे इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाएंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button