अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 मार्च 2025:
विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को काशी में ‘रन फॉर क्लीन गंगा’ मैराथन का आयोजन किया गया। भैसासुर घाट से तुलसी घाट तक 6 किलोमीटर की इस दौड़ में करीब 3 हजार युवाओं ने भाग लिया। इनमें देश की प्रतिभागियों के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस से आए विदेशी चेहरे भी शामिल थे। इस आयोजन का उद्देश्य गंगा को प्रदूषण से बचाना और जनमानस को जागरूक करना था।
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा ने कहा कि जब तक युवा गंगा से नहीं जुड़ेंगे, तब तक इसकी पीड़ा को समझना मुश्किल है। बताया कि 1997 से 7 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाती थी, लेकिन अब शहरवासियों को सक्रिय रूप से जोड़ने की जरूरत है।
महामृत्युंजय मंदिर के महंत की ओर से मैदागिन चौराहे पर प्रतिभागियों के लिए फल और पानी की व्यवस्था की। गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करते हुए उत्साह बढ़ाया गया। दौड़ने वालों के चेहरों पर थकान के बजाय उत्साह और खुशी की झलक थी। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से गंगा की पवित्रता और महत्व को बनाए रखने में सहायता मिलेगी।