ReligiousUttar Pradesh

अयोध्या : रामनगरी में रंगभरी एकादशी पर साधु-संतों ने मनाया रंगोत्सव

अयोध्या, 10 मार्च 2025:

रामनगरी अयोध्या में रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को साधु-संतों ने अपने आराध्य श्रीराम और हनुमान जी के साथ धूमधाम से होली खेली। मंदिरों में अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगोत्सव का शुभारंभ किया गया।

हनुमानगढ़ी में पारंपरिक पूजा-अर्चना

रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में सुबह 9 बजे विधिवत पूजन-अर्चन, श्रृंगार व आरती के बाद हनुमान जी को अबीर-गुलाल अर्पित किया गया। इसके बाद हनुमान जी के निशान व छड़ी की पूजा हुई। नागा साधुओं ने अपने आराध्य हनुमंत लला को गुलाल अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की और भव्य शोभायात्रा निकाली।

शोभायात्रा में उमड़ा भक्ति भाव

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु रामनगरी के रंगोत्सव में रंगे नजर आए। संतों व भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्ति में मग्न होकर नृत्य किया। नागा साधुओं की टोली ने सड़कों पर करतब दिखाए और रास्ते में मिलने वाले श्रद्धालुओं को भी गुलाल लगाकर आनंदित किया।

सरयू तट पर पूजन और पंचकोसी परिक्रमा

शोभायात्रा सरयू तट पहुंची, जहां साधुओं ने पूजन-अर्चन और स्नान किया। इसके बाद विभिन्न मठ-मंदिरों में जाकर विराजमान विग्रह को अबीर-गुलाल लगाकर होली का निमंत्रण दिया गया। अंत में पंचकोसी परिक्रमा के साथ शोभायात्रा का भव्य समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button