National

साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, महिलाओं पर भी साधा निशाना

मेरठ,18 अप्रैल 2025

मेरठ में पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी साध्वी प्राची ने देश में पुरुषों के लिए आयोग बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आजकल शादी करके छोड़ देना फैशन बन गया है और सोशल मीडिया की रीलों के चक्कर में महिलाओं में पश्चिमी संस्कार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए देश में कई संस्थान और कानून मौजूद हैं, लेकिन पुरुषों के लिए कुछ नहीं है, इसलिए अब पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए।

साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि माता-पिता अपने बच्चों को उचित संस्कार नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सामाजिक संरचना बिगड़ रही है। साध्वी प्राची अपने विवादित और भड़काऊ बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि बंगाल में उत्तर प्रदेश जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, क्योंकि ममता बनर्जी ने कट्टरपंथियों को खुली छूट दे दी है, जिससे हिंदू समुदाय डर के साए में जी रहा है और पलायन के लिए मजबूर है।

उन्होंने कासगंज में कहा कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि वहां की सरकार सोची-समझी रणनीति के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके घरों में आग लगा दी गई, दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान लूट लिए गए।

गौरतलब है कि साध्वी प्राची ने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी ‘मासूम बच्चा’ और ‘गांधीवादी’ बताया था। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और कई लड़कियों का करियर बर्बाद किया। प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी और कहा था कि मेले में ‘थूक जिहाद’ और ‘मूत्र जिहाद’ जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिसके बाद उनके बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button