शामली,19 फरवरी 2025:
यूपी के शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में हथकरघा विभाग के अंतर्गत विकसित होने जा रहा पहला टेक्सटाइल पार्क, कुल 726 करोड़ रुपये के निवेश के साथ टेक्सटाइल उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है। इस परियोजना में 126 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचा और 600 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश शामिल है।
परियोजना की मुख्य विशेषताएँ:
• औद्योगिक इकाइयाँ: टेक्सटाइल से जुड़ी 17 उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जाएगी, जिनमें बुनाई, रंगाई, छपाई एवं परिधान सुविधाओं को शामिल किया गया है।
• आधारभूत सुविधाएँ: प्रशासनिक भवन, बैंक/एटीएम, प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र, विश्राम गृह तथा कैंटीन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
• पर्यावरणीय उपाय: शून्य तरल निर्वहन प्रणाली, संयुक्त अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) एवं पानी, भाप और बॉयलर वितरण जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
प्रारंभिक कार्यवाही और योजना:
इस टेक्सटाइल पार्क की निर्माण कार्य योजना पीपी मॉडल के आधार पर तैयार की गई है। शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही परियोजना का काम प्रारंभ हो गया है। झिंझाना में करनाल रोड पर रोटन गांव में 125 बीघा भूमि खरीदी गई है, जिस पर 26.75 एकड़ क्षेत्रफल में यह पार्क विकसित किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग एवं बिजली विभाग से सड़कों तथा बिजली सुविधाओं के एस्टीमेट प्राप्त कर लिए गए हैं।
इस परियोजना में कुल 126.61 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ-साथ अतिरिक्त 600 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 5,000 लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
पानीपत की तर्ज पर शामली जिले में सहारनपुर मंडल का पहला टेक्सटाइल पार्क विकसित होने जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।