महाकुंभ नगर 26 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे। यहां डुबकी लगाकर उन्होंने तीन नदियों के संगम से सकारात्मक संदेश लेते हुए मिलकर रहने की बात कही। वहीं महाकुंभ में किये गए इंतजामों को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाए।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरा, जहां बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद अखिलेश यादव अपनी गाड़ी से संगम पहुंचे। संगम तट पर उन्होंने विधिवत पूजा-पाठ के बाद स्नान किया।
कहा, मैंने 11 डुबकी लगाई
मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए यहां कोई जगह नहीं है। तीन नदियों के संगम से सकारात्मक संदेश जाना चाहिए।
सपा ने कम संसाधन में बेहतर कुंभ कराए
उन्होंने सपा के कार्यकाल में हुए कुंभ को लेकर कहा हमें जब आयोजन का मौका मिला तो केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार थी। हमने कम संसाधन में बेहतर इंतजाम कराए थे। अब तो दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार है। 7 हजार करोड़ खर्च हो रहे हैं फिर भी यहां बुजुर्ग परेशान हैं। इसको स्पोर्ट्स इंवेंट नहीं बनाना चाहिए।
