NationalUttar Pradesh

संगम: मेहमान बनकर अभी भी संगम में नहा रहीं प्रवासी साइबेरियन बर्ड्स

प्रयागराज, 4 मार्च 2025:

यूपी के तीर्थराज प्रयागराज में जनवरी से फरवरी के बीच 45 दिन तक चले महाकुंभ मेला परिसर बीते छह दिन से लगातार उजड़ रहा है। हालांकि श्रद्धालु अभी भी घाट पर दिख जाते हैं लेकिन प्रवासी पक्षियों ने अभी संगम स्नान नहीं छोड़ा है। ये अभी भी तैरते उड़ते दिख जाते हैं इनकी संख्या हजारों में है और इनकी रौनक देखते ही बनती है।

हर साल हजारों मील का हवाई सफर पूरा कर यहां आती हैं साइबेरियन बर्ड्स

देश के कई इलाकों में स्थित वेटलैंड प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बने रहते हैं। ये मौसम व अपने जीवन से तालमेल करने के लिए हजारों किमी का हवाई सफर तय करके यहां पहुंचते हैं और फिर वापस हो जाते हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान प्रवासी साइबेरियन बर्ड्स के नजारे आम हुए और हर वीआईपी ने मोटरबोट पर सवार होकर इनको दाना ख़िलाया। इस दाने का भोजन संगम क्षेत्र में तैरने वाली मछलियों ने भी किया।

महाकुंभ के श्रद्धालुओं से घाट सूने हो गए लेकिन संगम में कायम है इनसे रौनक

महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो गया। मेला क्षेत्र इस तारीख के बाद सूना होता जा रहा है। लाखों की संख्या में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब हजारों में भी नहीं रह गई है। इस बीच साइबेरियन बर्ड्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। ये अभी भी यहां चारों तरफ दिखाई दे रहीं है ये बात अलग है कि अब मोटरबोट से दाने खिलाने वाले लोग नहीं हैं लेकिन वे दानों से बेफिक्र अपने प्रवास का समय पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button