
हरेंद्र दुबे
संतकबीरनगर , 27 मार्च 2025:
यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक पति ने रिश्तों को खटास से बचाने के लिए कुछ खास कर दिखाया। उसने पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की जिद देख दो बच्चों को अपने सीने से लगाया। यही नहीं बिना कोई हंगामा किए खुशी से पत्नी को प्रेमी से ब्याह रचाने की इजाजत देकर शादी करवा दी।
आठ साल पूर्व हुई थी शादी , दो संताने भी हैं
बदलते परिवेश में रिश्ते कभी खून की होली खेल डालते हैं तो कहीं ऐसी जघन्य वारदात होती है जो जीवन भर के लिए तकलीफदेह बन जाती है। ऐसे ही माहौल के बीच कोई समझदारी दिखाते हुए रिश्तों को खटास से बचाने के लिए सूझबूझ दिखा दे तो जिंदगी बेरंग होने से तो फिलहाल बच ही जाती है। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव में रहने वाले बबलू की शादी आठ साल पूर्व गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका से हुई थी। उसके दो बच्चे सात साल का बेटा आर्यन और दो साल की बेटी शिवानी भी है।
पत्नी के प्रेम प्रसंग पर नहीं किया कोई बखेड़ा,शपथ पत्र बनवाकर मंदिर में करवाई दोनों की शादी
बबलू परिवार की जीविका चलाने के लिए अक्सर बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी राधिका का प्रेम प्रसंग विकास नामक युवक से पनपने लगा। इसकी जानकारी पहले गांव वालों को हुई फिर पति बबलू तक भी पहुंची। बबलू ने प्रेम प्रसंग से वाकिफ होने के बाद घर मे कोई बखेड़ा नहीं खड़ा किया। पत्नी की प्रेमी के साथ रहने की इच्छा देख वो खुद घटनघटा तहसील पहुंचा यहां उसने एक शपथ पत्र बनवाया जिसमें उसने दोनों के ब्याह पर अपनी कोई आपत्ति न होने का जिक्र किया और मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करवा दी।
बच्चों को नहीं सौंपा, परवरिश की जिम्मेदारी खुद ली
इस शादी से ज्यादा पति बबलू की रजामंदी की चर्चा ज्यादा हो रही है। यही नहीं बबलू ने पत्नी व उसके प्रेमी पर शादी के बाद बच्चों की जिम्मेदारी से भी आजादी दे दी। उसने बेटे आर्यन और शिवानी की परवरिश की जिम्मेदारी खुद ही उठाने का फैसला लिया।






