
लखीमपुर खीरी, 4 अगस्त 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सावन माह के चौथे सोमवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ‘छोटी काशी’ कहे जाने वाले गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने आराध्य के दर्शन किये।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ का पौराणिक शिव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस मंदिर की महिमा पुराणों और लोक कथाओं में मिलती है। सावन के चौथे सोमवार को यहां भक्तों का जमावड़ा लगा है। प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा है। अपनी मनोकामना लेकर आने वाले कांवरिया और आम भक्त सभी शिवभक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
दो दिन से लगातार बारिश के बावजूद कांवड़ियों के जोश में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। मंदिर के बाहर आधी रात से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। तड़के जलाभिषेक शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। गंगाजल लेकर आए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
रविवार शाम से ही कांवड़ियों के जत्थे शिव भजनों की धुन पर झूमते-गाते गोला गोकर्णनाथ पहुंचने लगे थे। इन जत्थों में महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी देखने को मिली। इसके अलावा शहर के प्राचीन शिवालय भुईफोरवनाथ में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गईं थीं, जिससे अव्यवस्था नहीं दिखाई दी।






