मयंक चावला
आगरा, 28 मार्च 2025:
राणा सांगा से जुड़े बयान के विवाद में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए उपद्रव के आरोपी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। एसओजी समेत चार टीमें उसकी खोजबीन में लगीं हैं। इसी बीच अध्यक्ष ओकेन्द्र ने एक वीडियो जारी कर 12 अप्रैल को आगरा में ही राणा सांगा की जयंती मनाने का ऐलान कर दिया है।
सपा सांसद के घर पर हुए उपद्रव में है आरोपी, हरियाणा व राजस्थान पहुंचीं पुलिस टीमें
सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना ने सांसद के घर पर उपद्रव किया था। इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल और शिवपाल यादव ने आगरा आकर सुमन से मुलाकात कर सरकार पर हमलावरों से मिलीभगत होने का आरोप लगाया था। यही नहीं ईद बाद आंदोलन का एलान भी किया है।
बवाल के बाद सांसद के पुत्र रणजीत सुमन ने थाना हरी पर्वत में करणी सेना के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस की चार टीमें करणी सेना के अध्यक्ष ओकेन्द्र की तलाश में जुटी हैं। हरियाणा के साथ राजस्थान में भी टीमें उसकी खोजबीन कर रही हैं।
करणी सेना के अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो, कहा 12 अप्रैल को आगरा में ही मनाएंगे जयंती
इसी बीच आरोपी करणी सेना के अध्यक्ष ओकेन्द्र द्वारा जारी एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें ओकेन्द्र द्वारा 12 अप्रैल को आगरा में महाराणा सांगा की जयंती मनाये जाने की बात कही है। वीडियो में उसके माथे पर पट्टी बंधी दिख रही है। वहीं वो हाथ में फ्रैक्चर होने की बात भी कहता है। ओकेन्द्र 12 अप्रैल को होने वाले आयोजन में सभी से शामिल होने की बात कह रहा है। वीडियो अपलोड होने के बाद महाराणा सांगा जयंती कार्यक्रम को लेकर आगरा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।