Uttar Pradesh

ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल: मंदिरों में गूंजे बजरंग बली के जयकारे, भंडारों की दिखी धूम

लखनऊ, 20 मई 2025:

यूपी की राजधानी में ज्येष्ठ महीने के दूसरे बड़ा मंगल
पर पवनसुत के मंदिरों में आस्था का सैलाब दिखाई दिया। सुबह से रात तक मंदिर बजरंग बली के जयकारों से गूंजते रहे। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने सैकड़ों भंडारों का आयोजन किया। ठंडा शर्बत, पूड़ी-सब्जी, हलवा आदि व्यंजन बाटकर लोगों ने पुण्य कमाया। इस दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भंडारे का आयोजन किया। इसमे डिप्टी सीएम व मंत्रियों से लेकर आला अफसरों ने प्रसाद का वितरण किया।

अलीगंज, हनुमान सेतु व अमीनाबाद के मंदिरों में लगीं रहीं कतारें

भगवान हनुमान के भक्तों के लिए बड़ा मंगल विशेष महत्व रखता है। अवध क्षेत्र में इसे पूजा अर्चना और जनसेवा के पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़ा मंगल पर लखनऊ में अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ अमीनाबाद व हनुमान सेतु के मंदिर में भक्तिभाव और श्रद्धा का उत्सव दिखा। सुरक्षा के लिहाज़ से AI आधारित कैमरों से निगरानी की जाती रही। सुबह बूंदाबांदी और बदली रहने से आज मौसम में धूप के तेवर नरम रहे लेकिन श्रद्धालुओं का जोश अपने चरम पर दिखाई दिया। जगह जगह मुख्य सड़क के किनारों, चौराहों और यहां तक मोहल्लों में लोगों ने काउंटर लगाकर सेवाभाव से प्रसाद का वितरण किया।

हजरतगंज दक्षिणमुखी मंदिर में कृषि मंत्री ने किया भंडारे का भव्य आयोजन

लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में आज भंडारे का विशेष आयोजन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया। भंडारे के शुभारंभ से पूर्व मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान जी को शीश नवाया फिर प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ। यहां हजारों लोगों को विभिन्न व्यंजन के साथ छाछ के पैकेट भी प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। खास बात ये रही सरकार के तमाम मंत्रियों के साथ आला अफसर भी आयोजन में शामिल हुए। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और वितरण भी किया।

डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों ने किया प्रसाद वितरण, मुख्य सचिव व अन्य अफसर भी पहुंचे

यहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, वन मंत्री अरुण सक्सेना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री बलदेव सिंह औलख,मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री आशीष पटेल, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री एके शर्मा, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जेपीएस राठौर, दारा सिंह चौहान,पूर्व प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुभाष जी व भाजपा नेता नीरज सिंह शामिल हुए। वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सलाहकार अवनीश अवस्थी, सलाहकार केवी राजू , प्रमुख सचिव एम. देवराज, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह, सेवानिवृत्ति IAS मोनिका गर्ग के साथ भारी संख्या में विभिन्न विभागों के मुखिया श्रद्धा भाव से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button