बीजापुर, 21 मई 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपु-बीजापुर में एक बार फिर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। यहां पर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में करीब 26 नक्सली के मारे गए है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान इस मुठभेड़ में घायल हुआ है।
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह मुठभेड़ सुबह अबूझमाड़ के माड़ डिवीजन इलाके में हुई। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमें एक साथ नक्सल विरोधी अभियान पर भेजी गई थीं। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि हमारे जवानों ने बहुत बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला किया और कई नक्सलियों को मार गिराया। वहीं इस ऑपरेशन में राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “हमारा एक जवान घायल हुआ है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। हमारे जवानों ने बहुत साहस दिखाया है। अभी तक 26 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं और अंतिम तलाशी अभियान जारी है।” यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की नक्सल प्रभावित इलाके में अब तक की बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल जानकारी के लिए बता दे कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार बस्तर के प्रवास पर कहा था कि ‘मैं निवेदन करता हूं कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़े।’ मुख्यमंत्री ने भी यही कहा है। मेरा कहना है कि उचित लोग बातचीत करें, चर्चा करें। हथियार से समस्या का हल नहीं होता है, नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।”