अयोध्या, 12 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बछड़ा सुल्तानपुर इलाके की शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
सूचना मिलने पर एसपी सिटी मधुबन सिंह और नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपी शहजान खंडकर की तलाश शुरू कर दी है।

बेटी को भेजा घर से बाहर, फिर अंजाम दी वारदात
पुलिस छानबीन के मुताबिक मूल रूप से असम के बरपेटा जिले के सारथी बारी थाना क्षेत्र के खुदरो फलादी गांव निवासी शहजान खंडकर अपने परिवार के साथ अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर इलाके में रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था।
बताया जा रहा है कि शनिवार को किसी बात को लेकर शहजान का पत्नी नेशिया बेगम (35) से विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर शहजान ने पहले अपनी 13 वर्षीय बड़ी बेटी को घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का गला काट कर उसकी हत्या कर दी। फिर पांच वर्षीय बेटे साहादकर खंडकर को गला दबाकर मार डाला और मौके से फरार हो गया।