CrimeUttar Pradesh

लखनऊ में सनसनीखेज वारदात… युवक ने होटल में मां और पांच बहनों का किया कत्ल

लखनऊ, 1 जनवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल की सुबह दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई है। इस घटना में नाका इलाके के होटल में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला और उनकी चार बेटियां शामिल हैं। यह लोग आगरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में लिया है। पति फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मां व बहनों की हत्या की है। पुलिस टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

आगरा से आए थे घूमने, नाका के होटल में हुई घटना

ये सनसनीखेज वारदात लखनऊ के भीड़भाड़ वाले नाका इलाके के होटल शरनजीत में हुई। यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लामनगर, तेहड़ी बगिया के निवासी बदर, उसकी पत्नी असमां और चार बेटियों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और बेटा अरशद (24) होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे। ये लोग 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आए थे।

सभी के हाथ की नस काटी, होटल से आरोपी गिरफ्तार

नाका पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि होटल के कमरे में महिला और चार बेटियों की हत्या कर दी गई। होटल पहुंची पुलिस को पांच शव मिले। सभी के हाथ की नस कटी थी। कमरे में खून फैला था। वहां मिले अरशद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसका पिता फरार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला कि अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या की है। उसके पिता की तलाश की जा रही है।

पारिवारिक कलह में अंजाम दी वारदात

लखनऊ पुलिस की डीसीपी रवीना त्यागी का कहना है कि आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button