Uttar Pradesh

पुलिस पर गंभीर आरोप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से थूक चाटने या 2 लाख देने की मांग; जांच जारी।

रायबरेली,3 नवंबर 2024

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा को थूक चाटने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, कपूरपुर गांव के प्रधान के प्रतिनिधि शर्मा ने बिना अनुमति के नौटंकी समारोह का आयोजन किया था। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बयान के अनुसार, कपूरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा और उसके साथियों ने शराब के नशे में आम लोगों से अभद्र व्यवहार किया। पुलिस के समझाने के बावजूद उन्होंने अभद्रता जारी रखी, जिससे शांति भंग होने की आशंका में शर्मा समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं, शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने देर रात उन्हें थाने ले जाकर मारपीट की और थूक चाटने का दबाव बनाया। मामले की जांच जारी है।

सुशील शर्मा ने आरोप लगाया है कि नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इस मामले में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बयान के अनुसार, सभी आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button