Entertainment

सालों बाद IIFA अवार्ड्स में एक दूसरे से मिले शाहिद-करीना, पूछा एक-दूजे का हाल..

जयपुर, 8 मार्च 2025

जयपुर में आज 8 मार्च से 25वें आईफा अवार्ड्स का आयोजन हो रहा है. इस समारोह में शाहरुख खान, करण जौहर, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, नोरा फतेही, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर खान परफॉर्म करने पहुंचे हैं. यहां सभी सेलेब्स के लिए शानदार इंतजाम किया है. अब आईफा से एक ऐसा शानदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड हो रहा है।

आईफा 2025 से आए इस वीडियो में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को एक दूसरे के अगल-बगल में खड़े होते देखा जा रहा है. इतना ही नहीं शाहिद और करीना कपूर खान ने एक-दूजे से बात भी की है. आईफा में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का एक-दूजे से बात करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को लंबे अरसे बाद एक-दूजे से बाद करते हुए देखा जा रहा है।

शाहिद कपूर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, आईफा अवार्ड्स के 25 साल पूरे हो गये हैं, जयपुर में परफॉर्म करने का मौका मिला है, आशा करता हूं शो के दिनों में आपका खूब मनोरंजन होगा’।

करीना कपूर खान ने कहा, थैंक्यू मुझे आईफा में बुलाने के लिए, हाल ही में मेरे दादाजी राजकपूर के सिनेमा में 100 साल हुए, जिसके लिए मैं बेहद खुश हूं. बता दें, जब करीना कपूर ने दादा राज कपूर की सिनेमा में 100 साल पूरे होने की बात कही तो शाहिद कपूर ने भी तालियां बजाईं।

शाहिद कपूर ने प्रिटेंट कोट पैंट पहना हुआ है और वहीं, करीना कपूर खान न्यूज पेपर प्रिंटिंग ड्रेस में दिख रही हैं. इस एक्स कपल को एक-दूजे से बिल्कुल कैजुअली बात करते हुए देखा जा रहा है. स्टेज पर खड़े सभी स्टार्स चुप्पी साधे खड़े हैं, लेकिन शाहिद और करीना के बीच की यह केमिस्ट्री ने उनके फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी है. अब फैंस इस पूर्व जोड़ी को साथ में देख शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने साथ में कई फिल्में की. इस दौरान दोनों के एक-दूजे से प्यार हो गया, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए. शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी की सबसे बड़ी हिट फिल्म जब वी मेट (2007), है जो साल 2007 में रिलीज हुई थी।

आईफा अवार्ड्स की बात करें तो इस बार यह विदेश में ना लोग देश की गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित हो रहे हैं. आईफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन आज 8 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button