Uttar Pradesh

शाहजहांपुर : IAS अफसर ने वकीलों के बीच कान पकड़कर लगाई उठक बैठक… जानें क्या है माजरा

शाहजहांपुर, 29 जुलाई 2025:

यूपी के शाहजहांपुर में एसडीएम के पद पर तैनाती के 24 घंटे के अंदर युवा आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही को वकीलों के बीच कान पकड़कर उठक बैठक लगानी पड़ गई। दरअसल, तहसील परिसर में एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख पहले उन्होंने मुंशी से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, फिर वकीलों के विरोध पर खुद भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसडीएम के पद का कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन मंगलवार को रिंकू सिंह राही तहसील पहुंचे थे। वहां उन्होंने देखा कि एक वकील का मुंशी दीवार के पास खुले में पेशाब कर रहा है। एसडीएम ने तत्काल उसे रोका, फटकार लगाई और तहसील परिसर में बने शौचालयों के उपयोग की नसीहत देते हुए उसे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई।

इस घटना के बाद एसडीएम जब धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों के पास पहुंचे, तो वकीलों ने आपत्ति जताई कि तहसील के शौचालय अत्यंत गंदे हैं। ऐसे में वकील और उनके सहयोगी मजबूरीवश बाहर पेशाब करते हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि शौचालयों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इसका उत्तरदायित्व उन्हीं का है। इसके बाद उन्होंने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, जिसे देखकर वकील भी हैरान रह गए। हालांकि वकीलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम ने अपनी कार्रवाई पूरी की।

इसके बाद उन्होंने तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में एक स्कूली बच्ची को घूमते देख उन्होंने उसके माता-पिता को बुलवाया और बच्ची के पिता से भी कान पकड़कर गलती स्वीकार करने को कहा। एसडीएम ने सख्ती से हिदायत दी कि स्कूल समय में बच्चा कहीं और नहीं, सिर्फ स्कूल में होना चाहिए।

एसडीएम रिंकू सिंह राही के इस जवाबदेह व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। जहां एक ओर उन्होंने स्वच्छता को लेकर कड़ा संदेश दिया, वहीं प्रशासनिक जवाबदेही की मिसाल भी कायम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button