अंशुल मौर्य
वाराणसी, 20 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए अश्लील मैसेज, जान से मारने की धमकियां मिलने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए तीन आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने मिर्जामुराद थाने में विवेक मौर्या, विशाल मौर्या और चंद्रावती मौर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि ये लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर उसकी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे थे। अश्लील संदेशों के साथ-साथ, विरोध करने पर उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां दी गईं। इससे वो गंभीर मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान से जूझ रही है।
पीड़िता ने बताया कि वह लंबे समय से इस साइबर उत्पीड़न का शिकार थी, लेकिन अब वह चुप नहीं रहेगी। उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। मिर्जामुराद थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही साक्ष्य जुटाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।