रांची,19 नवंबर 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें शिबू सोरेन परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन, जो पहले जेएमएम से थीं, अब जामताड़ा से भाजपा की उम्मीदवार हैं और उनकी टक्कर कांग्रेस के इरफान अंसारी से है। साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत और पत्नी कल्पना सोरेन के चुनावी भविष्य का भी फैसला इस चरण में होगा। इस बार के चुनाव में महिलाओं के लिए सम्मान राशि की बात भी चर्चा में है, जो परिणाम के बाद विवाद का कारण बन सकती है।
संताल परगना में विधानसभा की 18 सीटों पर इस बार भाजपा और इंडी अलायंस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। पिछली बार भाजपा को केवल चार सीटें मिली थीं, जबकि जेएमएम और कांग्रेस ने बहुमत जीता था। इस बार दोनों गठबंधन महिलाओं को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं का वादा कर रहे हैं। हेमंत सोरेन की सरकार ने मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मासिक 2500 रुपए देने का ऐलान किया है, जबकि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए देने का वादा किया है। चुनाव परिणाम के बाद यह सवाल उठ सकता है कि अगर सरकार बदलती है, तो कौन सी योजना लागू होगी और क्या राशि में कटौती की जाएगी।