जैसलमेर,19 नवंबर 2024
जैसलमेर के बईया क्षेत्र में ओरण जमीन विवाद में नया मोड़ आया है, जहां सोलर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों के धरने के बाद मामला अब न्यायालय पहुंच गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जैसलमेर जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कलेक्टर से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा, जिसमें ओरण क्षेत्र को लेकर ग्रामीणों की चिंताओं और पर्यावरणीय प्रभाव का विवरण मांगा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर प्लांट के लिए ओरण भूमि का उपयोग पर्यावरण और सांस्कृतिक धरोहर को नुकसान पहुंचा सकता है।
रवींद्र सिंह भाटी पर केस दर्ज होने के बाद जैसलमेर में ओरण जमीन विवाद ने और तूल पकड़ लिया है। 18 दिनों से चल रहे धरने के दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन विधायक भाटी ने उन्हें छुड़ा लिया और फिर धरना स्थल पर बैठा दिया। इसके बाद भाटी पर राजकाज में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीआईडी-सीबी कर रही है। इस बीच, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी भी धरने स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया, साथ ही जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर उनकी मांगें रखीं।