
अशरफ अंसारी
इटावा, 31 अगस्त 2025 :
यूपी के इटावा जिले में रविवार को एक बैठक में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन पर तंज कसा। उन्होंने कहा प्रतिमाएं जल में विसर्जित की जाती हैं। गड्ढों में दफन नहीं की जातीं ये हिंदू समाज की परंपरा नहीं है। इसका ख्याल रखा जाए।
रविवार को बसरेहर क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में भाग लेने आए शिवपाल यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम तो बचपन से जल में विसर्जन देखते आये हैं। प्रशासन गड्ढे खुदवा रहा है, जबकि यह परंपरा हिंदुओं की नहीं है। उन्होंने कहा कि “मुस्लिम समाज में दफनाया जाता है, हिंदू धर्म में ऐसी परंपरा नहीं है। प्रशासन को धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं का सम्मान करना चाहिए।”
इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा बजट सत्र और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय बिहार में हैं और जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस बार महागठबंधन और सपा की नीतियों पर विश्वास जताएगी।
शिवपाल सिंह यादव ने विधायकों की समस्याओं पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा कार्यकर्ताओं और विधायकों की आवाज़ को प्राथमिकता देती है और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाती रही है। बीते आठ वर्षों में भाजपा ने केवल पुराने मुद्दों को बार-बार उठाया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई नया काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता अब इन जुमलों से ऊब चुकी है और विकास की राह चाहती है।






