
इंदौर, 25 जून 2025:
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी राज कुशवाह ने सोनम रघुवंशी के नाम पर कई कंपनियां शुरू करवाई थीं। इन कंपनियों की फंडिंग सोनम के पैसों से हुई थी। राज ने सोनम को बड़े बिजनेस के सपने दिखाए और उसे इस हद तक प्रभावित किया कि उसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उसके साथ रहने का फैसला कर लिया।
जांच में सामने आया है कि सोनम को विश्वास था कि वह राज के साथ मिलकर एक सफल बिजनेसवुमन बन सकती है। लेकिन जब उसके माता-पिता ने उसकी शादी राजा रघुवंशी से तय कर दी, तो उसे अपने सपने टूटते नजर आए। रिपोर्ट के अनुसार, सोनम को राजा से नफरत हो गई थी और उसे अपनी राह का कांटा मानने लगी थी। इसी वजह से उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वे एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सैय्यम ने जानकारी दी कि दोनों ने कबूला कि वे राजा को अपनी जिंदगी से हटाना चाहते थे ताकि बाद में दोनों शादी कर सकें।
पुलिस के पास इस केस से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, इसलिए अब नार्को टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी। पुलिस का दावा है कि जांच अब लगभग पूरी हो चुकी है।
इस बीच, इस केस में साक्ष्य नष्ट करने के आरोपी बिल्डर लोकेन्द्र तोमर, प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलराम से शिलांग में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं, जिससे पुलिस की जांच को और भी ठोस दिशा मिल रही है।
यह मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतने ही चौंकाने वाले राज खुलते जा रहे हैं, जो इस हत्याकांड को एक सस्पेंस फिल्म जैसी कहानी बना रहे हैं।