
मयंक चावला
आगरा, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में बीते 40 दिनों से मनाया जा रहा श्री झूलेलाल का चालिहा महोत्सव पवित्र चंद्र दर्शन के बाद अखंड ज्योति विसर्जन के साथ किया गया। इस मौके पर मंदिरों की साज सज्जाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आगरा का सिंधी समाज गत 40 दिनों से चालिहा पर्व मना रहा था। रविवार को पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ यमुना में ज्योति विसर्जन कर इसका समापन किया गया। शाम को कार्यक्रमों की शुरुआत मंदिरों में सजावट और भजन संध्या से हुई। पूज्य सिंधी पंचायत बलकेश्वर में ‘रख त ज्योतिवारे ते पाड़े पूरी केदो’ और ‘साईं रे साईं तेरी कृपा है’ भजनों ने मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन संध्या के बाद बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भंडारे में भाग लिया और भगवान झूलेलाल का प्रसाद भी श्रद्धालुओं ने चखा। पूज्य सिंधी पंचायत बलकेश्वर, शहीद नगर, कृष्ण कॉलोनी , जयपुर हाउस पंचायतों ने मेहंदी नाइट और चालिहा पर्व में उत्कृष्ट कार्य कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज की महिलाएं और पुरुषों का सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों के उपरांत आगरा के श्री झूलेलाल मंदिर से बहराना साहब ज्योति को लेकर आगरा शहर की कई पंचायतें यमुना के बल्केश्वर घाट पर पहुंची। यहां विधि विधान के साथ ज्योतियों का विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ,हेमंत भोजवानी ,मेघराज, श्यामलाल भोजवानी, रमेश करेजा, कपिल पंजवानी, पवन बत्रा, किशन चंद ,हरीश पंजवानी, मेघराज लड़कानी, कन्हैयालाल वासवानी और बाबू भाई भगत आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।






