
सीतापुर, 15 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तंबौर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रतनगंज घाट के पास शारदा नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालक लापता है। चार लोगों गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में भर्ती कराया गया है।

रतनगंज घाट के पास हादसा, चार लोग गंभीर
रतनगंज के रहने वाले दिनेश कुमार की शुक्रवार को नदी में डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को परिवारजन शव को अंतिम संस्कार के लिए नदी के दूसरे छोर पर ले गए। इसी दौरान रिश्तेदार नाव के जरिए नदी पार कर रहे थे कि अचानक नाव पलट गई। हादसे में रेउसा के सुपौली गांव की खुशबू और कुमकुम (मौसेरी बहनें) तथा रायपुर बेहड़ा के संजय की नदी डूबने से मौत हो गई। वहीं, ढाई वर्षीय कृष्ण लापता है, जिसकी तलाश में गोताखोर लगाए गए हैं।

होली के दिन नदी में डूबे थे दिनेश
गौरतलब है कि शुक्रवार को होली के दिन रंग खेलने के बाद दिनेश नदी में नहाने गए थे, जहां वह डूब गए। एक घंटे की तलाश के बाद उनका शव बरामद हुआ था। एसडीएम बिसवां मनीष कुमार के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लापता बालक की तलाश जारी है। चार अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।