
सीतापुर, 1 अप्रैल 2025:
यूपी के सीतापुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को घर के पास कार के अंदर खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बांदा में थी तैनाती, पत्नी हैं सहायक आबकारी आयुक्त
मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले आलोक श्रीवास्तव बांदा जनपद में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त हैं। उनके बच्चे सीतापुर में पढ़ाई कर रहे थे।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से किया खुद को शूट
मंगलवार सुबह आलोक श्रीवास्तव घर से निकले और अपनी कार में बैठकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। परिजनों को जब कार संदिग्ध हालत में दिखी, तो उन्होंने मिस्त्री को बुलवाकर कार का लॉक खुलवाया। अंदर आलोक श्रीवास्तव लहूलुहान हालत में सीट के नीचे पड़े मिले। दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट से होगा घटना की वजह का खुलासा!
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार से रिवॉल्वर बरामद कर ली है। एक महिला ने पुलिस को एक सुसाइड नोट सौंपा है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
