Sitapur City

सीतापुर : महोली जंगल से वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ा…शावक अभी भी आजाद

पीलीभीत से सटा है महोली का जंगल, युवक की हमले में हुई थी मौत, बच्चे नहीं जा रहे थे स्कूल

सीतापुर, 6 अक्टूबर 2025:

यूपी के सीतापुर जिले में पीलीभीत सीमा के पास स्थित महोली जंगल में वन विभाग की टीम ने एक बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग द्वारा बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने के बाद वन उद्यान इलसिया ले जाया जा रहा है। इससे पूर्व एक बाघिन को पकड़ा गया था हालांकि शावक अभी भी आजाद घूम रहे हैं।

महोली क्षेत्र के नरनी गांव में 22 अगस्त को खेत में सौरभ दीक्षित उर्फ रवि पर बाघ ने हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा, बाघ की अन्य स्थानों पर भी सक्रियता देखी गई थी और पशुओं पर भी हमले की घटनाएं हुई थीं। इस कारण ग्रामीण खेतों में जाने और बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे थे।

बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग, डब्ल्यूटीआई और अन्य 45 सदस्यीय टीम ने विभिन्न प्रयास किए। टीम ने ट्रैप कैमरे लगाए, मचान बनाए और ड्रोन से भी निगरानी की। रविवार देर शाम, बाघ को नरनी गांव से लगभग 300 मीटर दूर ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा गया। डीएफओ ने बताया कि बाघ को छोड़ने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले 20 सितंबर को वन विभाग की टीम ने एक बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया था, जिसे गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा गया है। रविवार को बाघ पकड़ने के बाद ग्रामीणों को राहत मिली है, लेकिन शावकों को पकड़ना अब भी चुनौती बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button