Sitapur City

सीतापुर की इस रोड की बदलेगी तकदीर…200 गांवों के लिए सुगम होगा अयोध्या का सफर

चांदपुर-इटिया मार्ग का 14 करोड़ से साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा, हॉटमिक्स तकनीक से बनेगी सड़क, शासन ने मंजूरी के साथ जारी की धनराशि।

सीतापुर, 30 अक्टूबर 2025 :

अब रामपुर मथुरा क्षेत्र के चांदपुर-इटिया मार्ग पर पड़ने वाले करीब 200 गांवों के लोगों की अयोध्या यात्रा आसान हो जाएगी। लंबे समय से जर्जर पड़ी यह सड़क अब 14 करोड़ रुपये की लागत से साढ़े पांच मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। पहले यह मार्ग मात्र तीन मीटर चौड़ा था, जिससे लोगों को सफर के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

यह मार्ग वाया रामनगर-बाराबंकी होकर अयोध्या से जुड़ता है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाराबंकी सीमा के गांवों से श्रद्धालुओं का अयोध्या जाना बढ़ गया है। लगातार बढ़ते आवागमन को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को भेजा था। विभाग ने 14 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है और धनराशि भी जारी कर दी गई है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य के लिए निविदा निकाल दी गई है। नई सड़क का निर्माण हॉटमिक्स तकनीक से किया जाएगा और दोनों किनारों पर इंटरलॉकिंग फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। इसके निर्माण से 200 गांवों की करीब डेढ़ लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक सात किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता था। सड़क बनने के बाद समय की बचत के साथ ही अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। क्षेत्र के युवाओं ने भी कहा कि सड़क बनने के बाद स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वे छोटे वाहनों से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाकर आमदनी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button