
उन्नाव, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह उन्नाव जिले में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। कार वहां सफाई का काम कर रहे यूपीडा के 6 सफाईकर्मियों को रौंदते हुए पलट गई। हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ठोकर इतनी तेज थी कि लाशें दूर तक बिखर गईं। नाराज परिजन व ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले।

उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास सफाई का काम चल रहा था। यूपीडा के 6 सफाईकर्मी काम मे जुटे थे। इसी दौरान लखनऊ जा रही अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया। सौ से अधिक स्पीड होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर पहुंच गया। वहां कार ने कर्मचारियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव 100 मीटर के दायरे में बिखर गए। ठोकर मारने के बाद कार पलट गई। इन सबके बीच कार का ड्राइवर अप्रत्याशित रूप से निकल भागा। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक थम गया और करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मौके पर ही चार कर्मियों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लवकुश (40), रामकिशोर (38) निवासी झब्बाखेड़ा, मुनेश (45) निवासी राजाखेड़ा
सरवन (35) निवासी अकबरखेड़ा के रूप में हुई है।
वहीं राकेश (40), कृष्णपाल (55) निवासी राजाखेड़ा को गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। हादसे के बाद तीनों गांवों में मातम पसरा है।






