एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 7 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव के बाहर आज सुबह सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में कंकाल दिखाई देने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद नगराम पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना मिलते ही थाना नगराम पुलिस के साथ एसीपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर कंकाल को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की। पुलिस को कंकाल से कुछ दूरी पर एक साड़ी भी बरामद हुई, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कंकाल किसी महिला का हो सकता है। साड़ी मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया।

पुलिस के अनुसार, कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम बीते 12 नवंबर से लापता थी। पूनम के लापता होने के बाद उसके मायके पक्ष ने नगराम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में खेत में मिला कंकाल उसी गुमशुदा महिला का हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
कंकाल मिलने की खबर पाकर निगोंहा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव से लापता महिला के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि कंकाल के पास मिली साड़ी पूनम की है, जिसके आधार पर उन्होंने शव की पहचान करने का दावा किया और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

थाना नगराम के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और गुमशुदगी से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कंकाल की पहचान और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।






