EntertainmentSports

स्मृति मंधाना-पलाश की टूटी शादी… क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में खुद किया कंफर्म, जानिए क्या कहा

उन्होंने आग्रह किया सभी लोग दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, वहीं पलाश ने भी अपनी इंस्टा पोस्ट में कहा गलत और बदनाम करने वाली बातों को फैलाने वालों पर मेरी टीम कार्रवाई करेगी

नई दिल्ली, 7 दिसंबर 2025:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंधाना ने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता समाप्त हो चुका है। यानी उनकी शादी टूट गई है।

स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। आप सभी से निवेदन है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, ताकि हम इस परिस्थिति से निकल सकें और आगे बढ़ सकें। मेरा मानना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रही है। मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना लंबे समय तक संभव हो सके, अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा।

11
smriti-mandhana-palash-breakup-instagram-confirmation

पलाश मुच्छल ने भी की पुष्टि, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त रुख

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में शादी टूटने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। बिना वजह और बिना किसी आधार वाली अफवाहों पर लोगों को इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देते देखना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह रहा है। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं अपनी मान्यताओं के साथ मजबूती से इसे पार करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं सच में आशा करता हूं कि हम एक समाज के रूप में किसी भी अपुष्ट या अनजान स्रोतों से आई बातों पर जज करने से पहले सोचें। कई बार हमारे शब्द किसी को बहुत गहरी चोट पहुंचा देते हैं। मेरी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जो गलत और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी। लेकिन शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। अब स्मृति और पलाश दोनों के आधिकारिक बयानों से यह साफ हो गया है कि शादी पूरी तरह टूट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button