मुंबई,5 नवंबर 2024
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है। टीजर में दोनों की झलक फैन्स का दिल जीत रही है। इस बीच, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। ‘आजाद’ के टीजर में देश के वीर महाराणा प्रताप और उनके जांबाज घोड़े की कहानी को दिखाया गया है।
अजय देवगन ने फिल्म ‘आजाद’ के टीजर को जारी करते हुए लिखा, “हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ एक वफादार घोड़ा जरूर रहा है।” टीजर की शुरुआत धमाकेदार डायलॉग से होती है, जिसमें कहा गया है कि हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप की फौज 8-9 हजार थी, जबकि विरोधियों के पास 40 हजार फौजी थे, लेकिन उनका वफादार घोड़ा खास था। फिल्म की कहानी महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े पर केंद्रित है, जिसमें अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी डेब्यू किया है। फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है और इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पियूष मिश्रा भी शामिल हैं।