
कानपुर, 3 मई 2025
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सड़क में खड़े होकर चाउमीन खाना एक युवक को उस समय काफी भारी पड़ गया जब उसके माता-पिता ने रंगें हाथों अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड के संग पकड़ लिया। मामले में जानकारी अनुसार कानपुर में शुक्रवार को 21 वर्षीय एक युवक और उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका की उसके माता-पिता ने बीच सड़क पर लोगों के सामने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे पर हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
मामले में पुलिस के अनुसार, रोहित नाम का यह व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाउमीन खा रहा था, तभी उसके माता-पिता शिवकरण और सुशीला वहां पहुंचे। रोहित के माता-पिता ने उसके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया और फिर उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को परामर्श देने के बाद अलग कर दिया है तथा आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
वीडियो में सुशीला युवा जोड़े को पीटती हुई दिखाई दे रही है, जो दोपहिया वाहन पर भागने की कोशिश कर रहे हैं। वह महिला के बाल भी पकड़ती हुई दिखाई दे रही है, जबकि स्थानीय निवासी और राहगीर दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। रोहित के पिता भी उसे चप्पल से मारते नजर आ रहे हैं।






