National

राजा को छोड़ सोनम घंटों करती थी ‘बिट्टू’ से बात, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

इंदौर, 19 जून 2025:
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मेघालय पुलिस की टीम जब इंदौर पहुंची और जांच का दायरा बढ़ाया, तो पता चला कि सोनम रघुवंशी ने 21 दिनों में एक ही नंबर पर 232 बार कॉल किए थे। खास बात यह रही कि यह नंबर ‘संजय वर्मा’ नाम से रजिस्टर्ड था, लेकिन बाद में पता चला कि यह फर्जी नाम था और असल में यह नंबर राज कुशवाह चला रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज ने ‘संजय वर्मा’ नाम से एक फर्जी सिम कार्ड खरीदी थी जिससे वह सोनम से घंटों बातचीत करता था। यह सिम सोनम के फोन में ‘सोनम बिट्टू’ नाम से सेव थी। पुलिस ने जब ट्रू कॉलर पर जांच की तो नंबर ‘संजय वर्मा’ के नाम से रजिस्टर्ड मिला, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया।

राजा की एक करीबी दोस्त ने भी पुलिस को बताया कि सोनम शादी से पहले राजा से मुश्किल से 10 मिनट ही बात करती थी, जबकि वह ‘बिट्टू’ के साथ घंटों फोन पर समय बिताती थी। इस खुलासे से हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की आशंका और गहरी हो गई है।

मेघालय पुलिस ने सोनम और राज दोनों के घरों पर जाकर परिजनों से बयान लिए। राज की मां चुन्नी देवी से भी पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें उनके बेटे और सोनम के संबंधों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे कोई और मकसद भी छुपा है।

मंगलवार की रात पुलिस टीम राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर भी पहुंची थी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने सोनम के शादी के बाद के व्यवहार और उनके घर में बिताए समय के बारे में कई सवाल पूछे।

इस मामले में फर्जी सिम कार्ड, छुपे रिश्ते और प्रेम त्रिकोण जैसे पहलुओं ने जांच को और भी जटिल बना दिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड के हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button