लखनऊ, 15 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाले समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है। इस गिरफ्तारी के बाद एक्स पर पुलिस और सपा के बीच सवाल जवाब हुए। सपा के रिएक्शन को लेकर पुलिस ने सतर्क होकर पार्टी आफिस व अखिलेश यादव के आवास के बाहर डेरा डाल दिया है।

सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन पर लगा आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप
दरअसल लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद संगठन सक्रिय हुआ। रात से ही इस गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया था। मनीष पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप लगा है।

सपा ने एक्स अकाउंट पर पुलिस को चेताया
इसके बाद देर रात सपा प्रदेश मुख्यालय ने पार्टी के एक्स अकाउंट पर पुलिस को टैग कर एक पोस्ट की। इसमें कहा गया कि मनीष को पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ली गई है। मनीष हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। यदि मनीष या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी। शनिवार की सुबह एक बार फिर पार्टी ने अपने अकाउंट पर खामोशी तोड़ी। इस नई पोस्ट में कहा गया कि मनीष की आपत्तिजनक पोस्ट से अशांति और हिंसा उत्पन्न होती है तो वो पोस्ट साझा की अन्यथा निराधार बातों से विपक्ष के नेताओं का शोषण बंद करें।

पुलिस ने भी एक्स पर ही दिया जवाब
सपा की ओर से प्रतिक्रिया देख पुलिस ने भी एक्स पर शनिवार की सुबह ही पार्टी को जवाब दिया। पुलिस ने कहा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना थी इसलिए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
पार्टी आफिस व अखिलेश के आवास के बाहर पुलिस डटी
फिलहाल पार्टी के तेवर देख पुलिस अलर्ट हो गई। शनिवार को सुबह होते ही पार्टी में चहल पहल बढ़ी तो पुलिस ने भी सपा मुखिया के आवास व पार्टी आफिस के बाहर डेरा डाल दिया। बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कई थानों की पुलिस भी जमा है। आशंका है सपा मुखिया इस मामले को लेकर मीडिया से भी मुखातिब हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर जमाये हुए है।