
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 15 सितंबर 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म के लिए पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव में ‘वोट डकैती’ का आरोप लगाया है। कहा कि इस सीट पर उनकी लगातार जीत होती रही, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उनके बेटे को प्रत्याशी बनाए जाने पर सरकार ने ‘वोट डकैती’ कर उन्हें हरवाया। भगवान राम की नगरी में ये निंदनीय कृत्य किया गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान वोट चोरी के बावजूद अयोध्या में उनकी जीत कैसे हुई, के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह राम जी की कृपा थी।” उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि कुछ लोग कहते थे, “हम राम को लाए हैं,” लेकिन “राम हमें ले आए।” रामभद्राचार्य के मुसलमानों पर दिए बयान पर अवधेश ने कड़ी निंदा जताते हुए कहा कि ऐसे बयान अस्वीकार्य हैं। पीएम मोदी की मां को गाली देने के कथित मामले पर सपा सांसद ने कहा कि यह जांच का विषय है और इसकी गंभीरता से पड़ताल होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी है ताकि जनता का विश्वास कायम रहे। अवधेश ने लोकतंत्र में हर व्यक्ति के आवाज उठाने के अधिकार की वकालत की और किसी भी धांधली को बर्दाश्त न करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाएंगे। चुनावी प्रक्रिया में सुधार की वकालत करते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की। आगामी चुनावों में जनता का समर्थन मिलेगा और पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से सहयोग और सजगता की अपील करते हुए कहा कि धांधली को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा।